बनास नदी में नहाने गए दो युवकों की बजरी के गहरे गड्ढे में डुबने से हुई मौत
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बिगोद थाना क्षेत्र के खेरपुरा गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में नहाने गए दो युवक बजरी के गहरे गड्ढे में भर पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा । बिगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि खेरपूरा गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में रविवार शाम करीब 6:00 बजे मुकिन पुत्र हमीद मेव उम्र 15 वर्ष निवासी हरियाणा हाल मुकाम खेरपुरा व हरसलाम पुत्र हमीन लोहार उम्र 16 वर्ष निवासी गुलमडी, भीलवाड़ा नदी में नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में डूब गए, ग्रामीण व परिजन दोनों युवकों को तुरंत पानी से बाहर निकाल कर बिगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, यहां से उन्हें भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया । बनास नदी से अवैध बजरी खनन के चलते गहरे गड्ढे हो रखे हैं, जिनमें पानी भरने से गहराई का पता नहीं चलता है, इसी कारण गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई, सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।।