अब ना उछलेंगे न टूटेगी रफ्तार,अवैध स्पीड ब्रेकर और अतिक्रमण पर चला यूआईटी का पीला पंजा

Update: 2025-09-01 14:15 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। नगरीय विकास न्यास (यूआईटी) का अतिक्रमण दस्ता सोमवार को एक्शन मोड में नजर आया। अहिंसा बंगलोज से पांसल जाने वाली 100 फीट रोड पर बने तीन अवैध स्पीड ब्रेकरों को जेसीबी से हटा दिया गया। यह स्पीड ब्रेकर आए दिन छोटे वाहन चालकों की मुसीबत बने हुए थे। मोटरसाइकिल और कारें दुर्घटनाग्रस्त हो रही थीं, वहीं पोल से बने इन स्पीड ब्रेकरों से कारों के चैंबर भी क्षतिग्रस्त हो जाते थे।

न्यास सचिव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि कुछ दिन पहले कोटा रोड, पुर रोड और अजमेर रोड सहित कई मुख्य मार्गों से भी अवैध स्पीड ब्रेकर हटाए गए थे।




इसी कड़ी में शारदा चौराहे से 80 फीट रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की मांग भी उठी। स्थानीय पार्षद अशोक खंडेलवाल ने न्यास सचिव को शिकायत सौंपकर शेड और सड़क पर किए गए कब्जों को हटाने की अपील की थी।

यूआईटी की ओर से साफ किया गया है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ प्रॉपर्टी डिफेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी।


Tags:    

Similar News