यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा 14 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में होगा आयोजन

Update: 2025-12-12 06:36 GMT

भीलवाड़ा। ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ की सोच को आगे बढ़ाते हुए जिला यूनेस्को एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के सबसे बड़े राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में 14 दिसंबर, रविवार को सुबह 8 बजे से सभी सदस्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में एसोसिएशन के सभी सदस्यों की विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएंगी।

जिला यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढ़ा ने बताया कि ये सभी सामान्य परीक्षण हैं, जिन्हें किसी बीमारी के विशेष लक्षण न होने पर भी करवाया जा सकता है। ये जांचें स्वास्थ्य की समग्र स्थिति का आकलन करने और भविष्य में संभावित बीमारियों की रोकथाम में सहायक होती हैं। शिविर के दौरान यूनेस्को एसोसिएशन के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाललाल माली, अध्यक्ष ललित अग्रवाल और पीएमओ अरुण गौड़ भी मौजूद रहेंगे तथा जांच संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। नेत्र जांच को छोड़कर अन्य सभी जांचें भूखे पेट की जाएंगी। इस स्वास्थ्य शिविर में राजस्थान पत्रकार परिषद का सहयोग भी रहेगा।

ये जांचें होंगी

ब्लड प्रेशर जांच – हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाने के लिए।

ब्लड शुगर जांच – मधुमेह के जोखिम का आकलन करने के लिए।

कोलेस्ट्रॉल जांच – हृदय रोग की संभावना जानने हेतु।

हीमोग्लोबिन जांच – एनीमिया के जोखिम का पता लगाने के लिए।

यूरिक एसिड जांच – गठिया के संभावित जोखिम का पता लगाने हेतु।

लिवर फंक्शन टेस्ट – लिवर की कार्यक्षमता की जांच के लिए।

किडनी फंक्शन टेस्ट – किडनी के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने हेतु।

थाइरोइड फंक्शन टेस्ट – थाइरोइड ग्रंथि की कार्यक्षमता जानने के लिए।

विटामिन D जांच – विटामिन D की कमी का पता लगाने के लिए।

नेत्र जांच – सर्दी में होने वाले आंखों के संक्रमण, पानी आना, भारीपन जैसी समस्याओं का आकलन करने हेतु।

Tags:    

Similar News