भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

By :  vijay
Update: 2025-02-26 09:40 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन के रीजनल एवं प्रांतीय दायित्वधारीयों की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई । रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि बैठक में रीजनल महासचिव, संयुक्त महासचिव, रीजनल सचिव बंधुवर और रीजन के सभी प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संस्कार, उपाध्यक्ष सेवा, संपर्क प्रमुख, महासचिव, वित्तसचिव, संगठन सचिव, महिला संयोजिका और पर्यावरण प्रमुख सहित 38 सदस्यों की सहभागिता रही। सर्वप्रथम रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने गत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया और बताया रीजन में कुल अब तक 15150 (गत वर्ष 14352) सदस्यों का अंशदान केंद्रीय कार्यालय को भेज दिया गया है और 14 नई शाखाएं भी प्रारंभ हो गई है। गत बैठक तक केंद्रीय मोबाइल एप्लीकेशन पर लगभग 1747 सदस्यों का पंजीयन हुआ था, जो 4534 कुल सदस्यता का लगभग 30 फीसदी हो गया है। उत्तर पूर्व प्रांत में लगभग 50 प्रतिशत सदस्यों के पंजीयन की पूरे सदन द्वारा सराहना की गई। प्रांतीय महासचिव बंधुओं द्वारा अपने-अपने प्रांत में शाखाओं के चुनाव की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। सभी ने आश्वस्त किया है कि 15 मार्च तक सभी शाखाओं के चुनाव सम्पन्न करवा दिए जाएंगे, जिससे नव संवत्सर 30 मार्च से नवीन दायित्वधारी नये सत्र का आगाज कर सकें।शाखाओं के एफिलिएशन, सदस्यता अंशदान, एओपी , पेन और बैंक अकाउंट की जानकारी हेतु प्रांतीय दायित्वधारियों से प्रान्तानुसार संकलित की। बीवीपी इंडिया एप के माध्यम से सदस्यों के पंजीयन की विस्तृत जानकारी रीजनल महासचिव द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सदन में दी गई । बैठक में निर्देश दिए गए की रीजन के प्रत्येक सदस्य को स्वयं का पंजीयन करते हुए, अपनी शाखा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्य पंजीयन हेतु प्रेरित करना है रीजन, प्रान्त और शाखा के ग्रुपों में सदस्यों के पंजीयन हेतु अधिक से अधिक जानकारी प्रेषित कर सदस्य का पंजीयन हेतु प्रेरित करना है। इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करना है। खुले सत्र में सदस्यों द्वारा मोबाइल एप्लिकेशन के संदर्भ में प्रश्न रखे गए एवं सुझाव दिए गए। शंकाओ व प्रश्नों का समाधान रीजनल दायित्वधारियों द्वारा किया गया। रीजनल अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि सदस्यों के पंजीयन में पूरे देशभर में हमारा रीजन सर्वप्रथम है और इस कार्य को इसी तरीके से आप गतिमान बनाए रखें। उन्होंने शाखाओं के बैंक अकाउंट खोलने के कार्य को अति गंभीरता से लेते हुए आग्रह किया सभी प्रांतीय वित्तसचिव जल्द से जल्द सभी शाखाओं के बैंक अकाउंट खुलवाने के कार्य को सुनिश्चित करें। किसी भी कार्य के लिए रीजन के सभी दायित्वधारी व रीजनल सचिव बंधुवर आपके सहयोग में सदैव तैयार हैं। उन्होंने रीजन में प्रांतों द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शिवदयाल मंगल ने धौलपुर में सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया।

Similar News