विक्रम सिंह बने विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष

By :  vijay
Update: 2025-01-12 12:52 GMT



भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) रविवार को गंगापुर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चित्तौड़ प्रान्त उपाध्यक्ष स्नेहलता पंवार रही। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन की मजबूती और विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई और संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। संगठन के विस्तार के तहत कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें मंगरोप प्रखंड अध्यक्ष के रूप में विक्रम सिंह गोगावत (हमीरगढ़) को नियुक्त किया गया। नए दायित्व के साथ संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया गया है। ताकि ग्रामीण और प्रखंड स्तर पर संगठन की गतिविधियों को और प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके। विक्रम सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने और समाज में संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित हमीरगढ़ वासियो ने ढेरों बधाइयां व शुभकामनाएं दी गई।

Similar News