विकार रसूल का भीलवाड़ा का दौरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए करेंगे पैनल तैयार, दावेदारों में हलचल
भीलवाड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल वानी रविवार को भीलवाड़ा पहुंचेंगे। विकार रसूल कांग्रेस कार्यालय में बैठकें करेंगे और जिले के विभिन्न ब्लॉकों का दौरा कर जिलाध्यक्ष पद के लिए संभावित दावेदारों की सूची तैयार करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विकार रसूल 6 अक्टूबर को दो बैठकों में भाग लेंगे। इन बैठकों में वे जिलाध्यक्ष पद के लिए योग्य दावेदारों की पहचान करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान दावेदारों से उनका बायोडेटा भी लिया जाएगा, जिसे पैनल तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।सीडब्लूसी मेंबर विकार रसूल वानी, पीसीसी द्वारा नियुक्त प्रभारी पूर्व मन्त्री बाबूलाल नागर ,अनुपम शर्मा एवं बालू लाल भील दोपहर 12-30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे , इसके बाद 1-30 बजे जिला भीलवाड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे तथा शाम 3-30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजन पूर्व सांसद /सांसद प्रत्याशी ,पूर्व विधायक /विधायक प्रत्याशी तथा प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के सदस्यों की बैठक लेंगे।
विकार रसूल उसी दिन गंगापुर और आसींद ब्लॉक का भी दौरा करेंगे, जहां वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जिलाध्यक्ष पद को लेकर उनकी राय जानेंगे।
विकार रसूल के दौरे से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों में हलचल मच गई है। कई दावेदार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं, जिससे बैठकें काफी अहम मानी जा रही हैं।