फर्जी रजिस्ट्री के मामले में महापड़ाव की चेतावनी, कले€क्ट्रेट पर प्रदर्शन

Update: 2024-10-07 09:28 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कु्म्हार समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महापड़ाव की चेतावनी दी है। कलक्टर को दिए ज्ञापन मेंं हरणीकलां निवासी किशन लाल पुत्र नारायण कु्म्हार एवं समस्त कुम्हार समाज के लोगों ने बताया कि जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा रखा है। इसके बावजूद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयो बंशीलाल व रतनलाल के खातेदारी हक अधिकार की कृषि भूमि सरहद हरणी कलॉ पटवार हल्का हरणी कलॉ तहसील व जिला भीलवाड़ा मे आराजी नम्बर 621 रकबा 0.7461 है€क्टेयर है, मुलजिम दिनेश पुत्र दौलत नाथ निवासी- 109 सिंहाड़ा बिछडी गिर्वा जिला उदयपुर एवं गणेश गिरी पुत्र श्रीलाल गिरी गोस्वामी निवासी बंजारा कच्ची बस्ती, हिरण मंगरी, से€क्टर 5 जामर कोटड़ा रोड़, उदयपुर, शरद राजन पुत्र राजन नायक निवासी- गायत्री पेट्रोल पम्प के पास, जामर कोटड़ा रोड़ मनवा खेड़ा, उदयपुर के द्वारा आपस में मिलीभगती कर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयो के नाम से फर्जी जनरल पावर ऑफ एटोर्नी का स्टाम्प क्रय कर उस पर आराजी नम्बर 621 का मुख्तियारनामा तैयार कर हमारे फर्जी एवं कूटरचित हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी कर 23 जुलाई 2024 को फर्जी मुख्तियारनामा बिना रजिस्टर्ड अभियुक्त दिनेश नाथ के पक्ष में तैयार कर उसे असल के रूप में प्रयुक्त कर उपपंजीयक, भीलवाड़ा से मिलीभगती कर उक्त भूमि की फर्जी तरीके से हर्षवर्धन सिंह पंवार पुत्र केसर सिंह पंवार निवासी- सिंहाड़ा तहसील राशमी जिला चित्तौडग़ढ़ के पक्ष मे 23 अगस्त 2024 को रजिस्ट्री करवा दी, जिसमे गवाह ललित सोनी नारायण लाल सोनी निवासी- ओज्याड़ा व भरत गुर्जर पुत्र राजकुमार गुर्जर निवासी- गुर्जर मोहल्ला, मीठाराम जी का खेड़ा द्वारा उसमे गवाह दी है व फर्जी रजिस्ट्री हमारी मूल्यवान प्रतिभूति सम्पदा को हड़पने की नियत से की है।

Similar News