विद्यार्थियों ने स्कूल का भ्रमण कर सीखे नवाचार

By :  vijay
Update: 2024-10-07 11:37 GMT

मांडल/ कस्बे के पी एम   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल के विद्यार्थियों ने सोमवार को सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का भ्रमण किया ! प्रधानाचार्य विनीत शर्मा ने बताया कि पी एम   योजना के अंतर्गत अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी योजना के तहत स्थानीय विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित विद्यार्थियों एवम् शिक्षको ने सोमवार को सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली को जाना ! भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों एवम् शिक्षको ने सैनिक स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर , विभिन्न प्रयोगशालाओं , पुस्तकालय , आईसीटी लैब, खेल गतिविधियों , इंटर हाउस व्यवस्था , विद्यार्थी परिषद, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा कई नवाचार सीखे ! सैनिक स्कूल के बाद विद्यार्थियों को ऐतिहासिक चित्तौड़ दुर्ग का भ्रमण करवा कर मेवाड़ के इतिहास की जानकारी दी गई! इस अवसर पर सैनिक स्कूल द्वारा नियुक्त अमित झा, स्थानीय विद्यालय पी एम  योजना प्रभारी मुकेश गौरा , पदम पाराशर ,कल्पना शर्मा, देवकिशन जाट , सुनीता आदि उपस्थित थे !

Similar News