सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में सरथला श्याम की बारात का भव्य स्वागत किया गया । ठाकुर जी की आरती की गई । प्रहलाद साहु ने बताया कि सरथला श्याम की बारात भीलवाड़ा में मोड़ीराम तेली के घर आयोजित विवाह समारोह में जा रही थी, इस दौरान सवाईपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, ग्रामीणों ने हरी बोल प्रभात फेरी में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, वही ठाकुर जी की बारात पर पुष्प वर्षा कर फूला का हार पहनाया, और ठाकुर जी की आरती कर प्रसादी का भोग लगाया गया । जयकारों के साथ सभी स्वागत किया गया । स दौरान गोपाल लाल तेली, बालुलाल सुवालका, ओमप्रकाश ओझा, प्रकाश पाराशर, जगदीश उपाध्याय, जगदीश लोहार,पूर्व सरपंच महावीर सुवालका, भंवर सेन, मुकेश श्रोत्रिय, भगवती लाल राव, कालु टेलर, भेरुलाल शर्मा, सोहन दरोगा, नरेंद्र सिंधी, सांवर मल शर्मा, राधेश्याम सुवालका, बबलू सिंह, सांवरमल वैष्णव, मोड़ सिंह, मनीष सुथार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे । वही इस दौरान सवाईपुर चौकी पुलिस मौजूद रही, वह यातायात को सुचारू रखा ।।