आकोला में रूद्र महादेव का करेंगे जलाअभिषेक

By :  vijay
Update: 2025-07-20 14:45 GMT
आकोला में रूद्र महादेव का करेंगे जलाअभिषेक
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा गांवो के शिव भक्त त्रिवेणी संगम से कावड़ यात्रा सोमवार को लायेंगे। कावड़ यात्रा संघ के सदस्य हरि लाल जाट व नारायण साहू ने बताया कि इस दिन प्रातः 8:15 बजे त्रिवेणी संगम (बीगोद) से कावड़ यात्री जल भरकर रवाना होंगे जो आकोला दर्जी मोहल्ले में स्थित रूद्र महादेव का जलाभिषेक करेंगे । इसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त भाग लेंगे। इसके सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Similar News