भीलवाड़ा। पुलिस ने राजकॉप ऐप और CCTV फुटेज की मदद से 27 चोरी के मामलों में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेनों में सफर करता था और चोरी के लिए अपना एक खास हथियार भी ईजाद करता था, जिसे वह हमेशा अपने साथ रखता था।
इस हथियार को तीन पार्ट्स में जोड़ा जा सकता था और खुलने के बाद यह मिस्त्री के टूल की तरह दिखता था। पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी की पहचान की और राजकॉप ऐप में डिटेल्स खंगाली। जैसे ही चेहरा मैच हुआ, आरोपी को चोरी की फिराक में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके का है। थाने के SHO सुनील चौधरी ने बताया कि ट्रेडर्स बाजार में चोरी के मामले में पवन मीणा, निवासी बड़ा ऊंचा थाना छबड़ा बारां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ राजकॉप ऐप में 27 मामले दर्ज हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
SHO चौधरी ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह हीरा ट्रेडर्स बाजार नंबर 2 में चोरी की वारदात 5:15 बजे हुई। देर रात आरोपी दुकान में घुसकर परमानंद गुरनानी की दुकान से 2 लाख 45 हजार रुपए चुरा ले गया था। सुबह दुकान लौटने पर मालिक को ताले टूटे मिले और गल्ला चेक करने पर रुपए गायब पाए गए। इसके बाद पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और CCTV फुटेज सौंपे गए।
पुलिस ने CCTV फुटेज से पहले आरोपी का चेहरा पहचान किया। फिर फोटो को राजकॉप ऐप में मैच करने पर पवन मीणा के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने बारां से आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को भीलवाड़ा लाया।
SHO ने बताया कि आरोपी के पास से लोहे का एक सरिया बरामद हुआ है, जो लगभग तीन से साढ़े तीन फीट लंबा है और इसमें फोल्डिंग सिस्टम लगा है। आरोपी इसे तीन टुकड़ों में करके अपने बैग में रखता था। इस सरिए की मदद से वह दुकान के शटर को टेढ़ा कर खोलता और चोरी को अंजाम देता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजस्थान के लगभग सभी जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों के आसपास की दुकानों और ट्रेनों में चोरी करता रहा है। आईसीजेएस पोर्टल में जांच करने पर उसके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर चोरी की रकम बरामद करने में लगी है।
