मोक्ष धाम में लकड़ीया डलवाई

By :  vijay
Update: 2025-07-03 14:20 GMT
मोक्ष धाम में लकड़ीया डलवाई
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |शास्त्री नगर सेक्टर बी में नगर निगम के आयुक्त हेमाराम चौधरी के निवास के पास बुधवार को आई बारीश के बाद रात्रि में एक नीम का वृक्ष गिर गया था| समाचार पत्र वितरण के दौरान आसपास के निवासियों ने समाचार पत्र वितरक किशोर लखवानी को गिरे हुए पेड़ को हटवाकर लकड़ी को मोक्ष धाम में डलवानी की इच्छा जताई |लखवानी ने मोक्ष धाम से देवराज राव को बुलवाकर गिरे हुए पेड़ को कटवाकर लकड़ीया शास्त्री नगर मोक्ष धाम में डलवाई |

Similar News