भीलवाड़ा। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम भीलवाड़ा ने डॉक्टर एस. राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रपति एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पुरस्कृत शिक्षकों के नेतृत्व में सहायक जिला परियोजना समन्वयक डॉक्टर कल्पना शर्मा और जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल और नगर निगम के महापौर राकेश पाठक सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सांसद अग्रवाल ने डॉ. राधाकृष्णन को आदर्श शिक्षक और राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि आज के शिक्षक समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर फोरम के संरक्षक डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा, सांवल कुमार ओझा, डॉक्टर कल्पना शर्मा, शकुंतला मालू, मीना पंजाबी, सुधीर पीपाड़ा, रमेश अगनानी, मुकेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर नारायण लाल गाडरी और अन्य पुरस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे।