युवक पर सरिेए से किया हमला, गंभीर घायल

Update: 2025-12-11 11:57 GMT

भीलवाड़ा। बिजौलिया नगर पालिका चौक स्थित बालाजी मंदिर में बुधवार को आयोजित सुंदरकांड पाठ से लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। प्रार्थी रोशन (28) पुत्र बाबूलाल प्रजापत निवासी सिंगोली, एमपी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह कार्यक्रम में साउंड सिस्टम लगाने आया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपना सामान पिकअप में भरकर लौट रहा था।

तेजाजी के चौक के आगे पहुंचते ही प्रकाश प्रजापत,गज्जु बंजारा, धीमा प्रजापत तथा अन्य 8-10 व्यक्तियों ने बाइक लगाकर उसकी गाड़ी को रुकवाया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने उसे नीचे उतारकर मारपीट की तथा सरिए से सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद उसका मोबाइल भी छीन लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

प्रार्थी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एएसआई दलाराम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैl

Tags:    

Similar News