चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा (हलचल)। साड़ास थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव में रविवार को खौफनाक वारदात हुई। पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे कार सवार युवकों को गांव के ही एक पक्ष ने रास्ते में रोककर लाठी, डंडे, तलवार और चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र के रूपालियां निवासी सुरेश जाट (32) व उसका साला श्रवण (19) अपने परिजनों के साथ बांदनवाड़ा गांव गए थे। उनके साथ राधेश्याम और बबलू भी मौजूद थे। राधेश्याम ने बताया कि करीब दोपहर 2 बजे जैसे ही वे गांव पहुंचे, तभी महावीर नामक युवक के भाई सत्तू जाट और उसके परिवार के 10-15 लोगों ने कार को रोक लिया। इसके बाद तलवार, चाकू व लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में श्रवण के गले पर चाकू से वार किया गया, जबकि सुरेश भी गंभीर घायल हुआ। राधेश्याम व बबलू को भी चोटें आईं। सभी को आनन-फानन में महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
राधेश्याम ने बताया कि उसकी भतीजी को 10 दिन पहले बांदनवाड़ा का महावीर भगा ले गया था। इसी विवाद को लेकर वे बातचीत करने गए थे, लेकिन विरोधी पक्ष ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महात्मा गांधी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और साड़ास थाना पुलिस को सूचित किया।