बिजौलियाँ(दीपक राठौर) तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर के तहत आज विधिक साक्षरता शिविर आदर्श धाकड़ विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में आयोजित किया गया जिससे plv राम बाबू माथुर अंजली नायक एडवोकेट रामफूल धाकड़ एडवोकेट सुनील जोशी एडवोकेट नरेश सिंह तंवर एडवोकेट मनीष धाकड़ एडवोकेट गौरव शर्मा एडवोकेट सुनील स्वर्णकार ने बाल विवाह, परीक्षा में अनुसूचित साधनों का प्रयोग, मतदान का महत्व और बालिकाओं को विधिक साक्षरता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यनारायण धाकड़ बालूलाल धाकड़ रमेश प्रजापत अनीता सैन गायत्री शर्मा पंकज सोनी व 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|