भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नगर पालिका में सुशासन दिवस का आयोजन

Update: 2025-12-25 10:32 GMT

 

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) नगर पालिका परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सुशासन की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड, तहसीलदार ललित कुमार डीडवानिया, अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल, सहायक अभियंता ललित मेवाड़ा, समाजसेवी शिव चंद्रवाल, मनोज गोधा, नगर पालिका कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

सुशासन दिवस की निरंतरता में नगर में विद्यार्थियों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक उपयोग में कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी श्री अजीत सिंह राठौड़ ने नगर पालिका में आने वाले प्रत्येक आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका यथासंभव सकारात्मक एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सडक चौड़ाईकरण कार्य में बाधा बन रहे डीपी खंभों को स्थानांतरित करने हेतु एवीवीएनएल के सहायक अभियंता द्वारा नवीन तकमीना प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया गया।

नगर पालिका का यह आयोजन सुशासन, पारदर्शिता एवं जनसेवा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Similar News