बिजौलियाँ से सोनू धोबी 28 तारीख से लापता

Update: 2025-07-31 13:25 GMT


बिजौलियाँ  | लम्बे समय से बिजोलिया मैं रह रहे सोनू धोबी उम्र 34 वर्ष पिछले 28 तारीख से बिजोलिया से लापता है| मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से बिजोलिया में रह रहे सोनू धोबी केसरकंज में किराए के मकान मे अकेला रहता है जो 28 तारीख को सुबह बिजोलिया केसरगंज खनन क्षेत्र चौथ माता मंदिर पर नहाने की कह कर गया जो फिर अपने किराए के रूम पर नहीं लौटा| इस दौरान वह अपना मोबाइल भी अपने रूम पर ही रख कर गया था और अपने किराए के रूम पर ताला भी लगाकर नहीं गया था सोनू केसरगंज में अकेला रहता था जिसका विवाह विच्छेद हो चुका है| इस संबंध में मुकेश कुमार धोबी ने एक मामला बिजौलियाँ थाने में भी दर्ज कराया है |

Tags:    

Similar News