खेत भभका, दस बीघा गेहूं की फसल खाक, मची अफरा-तफरी

Update: 2024-04-27 14:02 GMT
खेत भभका, दस बीघा गेहूं की फसल खाक, मची अफरा-तफरी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। सियार गांव के एक खेत में शनिवार को अचानक लगी आग से दस बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग पर दमकल व ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। आशंका है कि खेत से गुजर रही बिजली लाइन में स्पार्किंग से निकली चिंगारी इस आग का कारण बनी है।

मंगरोप थाने के दीवान विकास कुमार ने बीएचएन को बताया कि सियार निवासी रतनलाल जाट के दस बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग खेत में फैल गई, जिससे फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर दमकल भी मौके पर आ गई। ग्रामीणों की मदद से दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है। साथ ही यह आशंका भी जताई गई कि खेत से निकल रही बिजली लाइन में स्पार्किंग होने से यह आग लगी। पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।  

फाइल फोटो 

Similar News