होटल संचालक का बदमाशों ने रेता गला, नकदी व चेन लूटी, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, गिरफ्तारी की पुलिस से की मांग

Update: 2024-05-01 11:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में घर से होटल जा रहे संचालक का बदमाशों ने चाकू से गला रेत दिया। कहा जा रहा है कि ये बदमाश, पीडि़त से नकदी व सोने की चेन भी लूट ले गये। पीडि़त को देवली में उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं गुस्साये लोगों ने देवली में पेट्रोल पंप चौराहे पर जाम लगाकर धरना देकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

हनुमानगर पुलिस के अनुसार, घोसी मोहल्ला देवली निवासी लाल सिंह पुत्र तुलसीराम ग्वाला की जयपुर-कोटा बायपास पर कुचलवाड़ा क्षेत्र में दिनेश लाला भाई के नाम से होटल है। लाल सिंह रोजमर्रा की भांति बुधवार सुबह भी अपने घर से स्कूटी लेकर होटल के लिए रवाना हुये। रास्ते में एमानुएल स्कूल के आगे रोड पर पहले से बैठे बदमाशों ने होटल संचालक लाल सिंह को रोका और उनका गला रेत दिया। बताया गया है कि ये बदमाश, पीडि़त होटल संचालक से नकदी व सोने की चेन भी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। उधर, सिंह ने जैसे तैसे फोन से अपने परिचित शिवराज गुर्जर को सूचना दी। इसके बाद हनुमान नगर थाना प्रभारी अयूब खान व देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल सिंह को देवली अस्पताल भिजवा दिया। वहीं दूसरी और हमले की इस वारदात से गुस्साये घोसी समाज के सैकड़ों लोग देवली में पेट्रोल पंप चौराहे पर जमा हो गये। ये लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये वहां जाम लगाकर धरने पर बैठ गये। उधर, देवली के राजकीय चिकित्सालय में होटल संचालक सिंह के गले का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद सिंह को पुलिस सुरक्षा के साथ जयपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि होटल संचालक के अचेतावस्था में होने से उनके बयान नहीं हो पाये। बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि हमलावर कौन और कितने थे। हमला लूटपाट के इरादे से किया गया या किसी रंजिश के चलते। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Similar News