चोरों ने एक मकान से नकदी व गहने दूसरे से बाइक चुराई
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों की चहल-कदमी निरंतर बनी हुई है। इन चोरों ने कारोई थाने के पारतीपुरा गांव में बीती रात दो मकानों को निशाना बनाकर नकदी, जेवर और बाइक चुरा ली। इसे लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
कारोई पुलिस के अनुसार, पारतीपुरा निवासी नाथूलाल जाट का परिवार बीती रात मकान में सो रहा था। इस दौरान चोर मकान में घुस आये और एक कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखे बक्से के ताले चटका दिये। चोरों ने बक्से से 40 हजार रुपये की नकदी के साथ ही सोने के चार मांदलिया, नथ, झुमरियां, चांदी की कनगती, पायजैब चुरा लिये। इसी गांव में चोरों ने एक अन्य मकान से बाइक चुरा ली। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये चोरी की रिपोर्ट लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।