सूने घर व शिक्षा के मंदिर से चोरों ने उड़ाये नकदी, जेवरात व इलेक्ट्रानिक्स उपकरण

Update: 2024-05-03 09:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोर हर दिन नई वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस बेपरवाह बनी है। ये ही वजह है कि वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों ने इस बार गुलाबपुरा की कुबेर कॉलोनी में एक सूने मकान व शाहपुरा के बड़ेसरा में शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाकर नकदी, जेवरात व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण पर हाथ साफ कर लिये। बता दें कि मकान में चोरी की वारदात के समय परिवार के लोग मायरा लेकर गये हुये थे।

गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुबेर कॉलोनी निवासी बसंतीलाल वर्मा, परिवार सहित छोटी बहन के मायरा लेकर भीलवाड़ा गये थे। ऐसे में उनका किराये का मकान सूना था। वे, लौटकर घर आये तो बाहर दूसरा ताला लगा मिला। अंदर तीन ताले टूटे मिले। दो ताले गायब थे। आलमारियों के ताले भी टूटे मिले। बक्सा खुला था। सामान बिखरे पड़े थे। सारसंभाल करने पर चार जोडी पायजेब 250 ग्राम, सोने का टीका मय मोती. चांदी के सिक्के 25, सोने का नाक का कांटा-1, तीन चांदी की गिलास, 1 चांदी की थाली, 2 चांदी की कटोरी, 1 चांदी का चम्मच, बिछिया जोडी 2, 500 ग्राम टूट-फूट की पुरानी चांदी और 49 हजार रूपये नकदी गायब मिली। ये जेवर और नकदी चोर चुरा ले गये। पुलिस ने वर्मा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

दूसरी वारदात शाहपुरा जिले के बड़ेसरा में हुई। जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 5 कमरों के ताले तोडक़र चोर सामान बिखेर गये। वहीं आलमारियों व स्टोर रूम से प्रिंटर, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कांटा-बाट, होम थिएटर, दीवार घड़ी, कंप्यूटर उपकरण, रेकार्ड, घंटी व खेल सामग्री चोर चुरा ले गये। प्रधानाध्यापक गिरीश ने चोरी का केस शाहपुरा थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने चोरी के इन मामलों की जांच शुरु कर दी। 

Similar News