मॉर्निंग वॉक पर निकली किशोरी लापता, मामा के फोन पर किया मैसेज-लेटर किताब में रखकर जा रही हूं

By :  prem kumar
Update: 2024-05-06 08:59 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला मुख्यालय से मॉर्निंग वॉक पर निकली किशोरी लापता हो गई। वह कपड़े, पैसे और सोने की चैन भी साथ ले गई। किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट उसके मामा ने शाहपुरा थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी भांजी जन्म से ही उसके पास रह रही है, जो अभी 16 वर्ष 9 माह की है। वह चार मई को वह सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर जाने की कहकर घर से निकली थी, जो नहीं लौटी। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके फोन पर मैसेज कर कहा कि एक लेटर किताब मे रखकर जा रही हुॅ । वह, घर से कुछ पैसे, कपड़े व सोने की चेन भी साथ ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस इस किशोरी की तलाश में जुटी है। 

Similar News