होटल में ठहरे जयपुर के युवक की आई-20 ले उड़े चोर

By :  prem kumar
Update: 2024-05-06 09:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर से उदयपुर की यात्रा के दौरान यहां नेशनल हाइवे 48 स्थित एक होटल में ठहरे युवक की आई-20 कार रात्रि में होटल की पार्किंग से चोर चुरा ले गये। पुर थाना पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के शिव कॉलोनी, रामनगर सोडाला, न्यू सांगानेर रोड निवासी आशीष पुत्र सुभाषचंद्र गर्ग, अपने साथी आकाश श्रीवास्तव के साथ जयपुर से उदयपुर जा रहा था। रात लगभग 12 बजे वे नेशनल हाइवे 48 स्थित 79 होटल में रात गुजारने के लिए रुम किराये पर लेकर रुके। गर्ग ने अपनी आई-20 कार होटल की पार्किंग में खड़ी की। सुबह आठ बजे पार्किंग में कार नहीं मिली। सीसी टीवी फुटेज खंगालने पर उसमें चोर, कार चुराते हुये नजर आया। पुलिस ने गर्ग की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News