बजरंगबली के मंदिरों में लगा भक्तो का तांता, कुछ देर बाद संकट मोचन को लगेगा 3100 किलो काजू कतली का भोग

Update: 2024-04-23 03:06 GMT

भीलवाड़ा। मंगलवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।  भीलवाडा के मंदिरों में सुबह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर डाकघर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बजरंगबली के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर हठिले  हनुमान मंदिर, पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर, औद्योगिक क्षेत्र में पंचमुखी बालाजी मंदिर आईटीआई के निकट   फैक्ट्री एरिया में बालाजी मंदिर , पांसल रोड बालाजी मंदिरों के साथ ही शहर के प्रमुख पंचमुखी बालाजी मंदिर में सुबह से भक्त पहुंचे रहे है।


 संकट मोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महंत बाबू गिरी महाराज महाआरती करेंगे । इसके बाद 3100 किलो काजू कतली का भोग बालाजी को भोग  लगाया जाएगा। यहां प्रसाद लेने वालों की लंबी कतार लगेगी। जबकि स्टेशन स्थित हटीले हनुमान मंदिर पर पंडित बालकिशन शर्मा आरती करेंगे इसके बाद बालाजी को काजू कतली का भोग लगाया जाएगा और भंडारे का आयोजन होगा जबकि पुर रोड स्थित बालाजी मंदिर में भी प्रसाद रखा गया है।

दादाबाड़ी स्टेट पंचमुखी मंदिर और के पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिरमें भी महा आरती होगी ।पंडित आशुतोष शर्मा महाआरती करेंगे इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा।

Similar News