गलत साइड से आई बेकाबू का बारातियों से भरी बस से टकराईर, तीन की मौत

Update: 2024-04-21 13:33 GMT

दौसा के सैंथल रोड पर रविवार दोपहर 2 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद दौसा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर जिला अस्पताल में पहुंचाया। वहां तीन व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल को जयपुर रेफर कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आज दोपहर करीब 2 बजे एक निजी बस करौली से बारात लेकर झुंझनू जिले के मंडावा जा रही थी। वहीं, कार सवार 4 व्यक्ति सिर्रा ढाणी से भात में सिकराय उपखंड के रामेड़ा जा रहे थे। इस दौरान कार सवार जैसे ही दौसा की ओर आने लगे। दौसा मनोहर पुर हाईवे पर स्थित सैंथल रोड पर कार और बस की आपने-सामने जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई।उधर, भीषण हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। कार सवार बुरी तरह से अंदर ही फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर दौसा कोतवाली और सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने कार सवार तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

Similar News