हंसराज अठारिया पर एफआईआर- इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ पोस्ट अपलोड करने का है आरोप

By :  prem kumar
Update: 2024-05-04 09:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हंसराज अठारिया पर पुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अठारिया पर हथियार के साथ अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम आईडी पर डालकर आमजन में दहशत पैदा करने का आरोप है।

पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुर निवासी हंसराज अठारिया पुत्र हरि शंकर अठारिया ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ पोस्ट डाल रखी है। यह पोस्ट मुखबिर ने एएसआई के मोबाइल पर पोस्ट का विडियो भेजा। इसकी तस्दीक पुलिस जाब्ते से की तो वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति हंसराज अठारिया होना बताया। वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके सामने एक व्यक्ति घुटनो के बल बैठा हुआ है। वहीं कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के पीछे एक अन्य व्यक्ति हाथ में बंदुक लिये खड़ा है, जबकि हंसराज अठारिया हाथ में पिस्टल लेकर आता है और कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के हाथ में हथियार पिस्टल पकड़ाता है। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति हथियार हाथ में लेकर घुटने पर बैठे व्यक्ति पर फायर करता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति हाथ में बेसबॉल बैट लिये दिखाई दे रहा है। इसके आगे वीडियो में हंसराज अठारिया एक जीप चला रहा है तथा पास की सीट पर बैठे व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है तथा गाड़ी में पीछे खड़े दोनों व्यक्तियों में से एक के पास बंदुक है। एक व्यक्ति डरकर आगे भाग रहा है, जो असंतुलित होकर गिर गया, जिस पर हंसराज अठारिया बंदुक तथा एक अन्य व्यक्ति पिस्टल से फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। इस प्रकार हंसराज अठारिया द्वारा अपने पास में बन्दुक रख दोस्तों के साथ में अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर वीडियो अपलोड कर लोगों में अपनी दहशत पैदा करना चाह रहा है तथा कोई वारदात कर सकता है। हंसराज अठारिया द्वारा अपने पास में अवैध बन्दुक रख अपनी इंस्टाग्राम आई.डी. पर वीडियो अपलोड किया गया है। अठारिया द्वारा अपने पास में अवैध हथियार बन्दुक रखने पर पुलिस ने अपराध धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 के के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार के जिम्मे की गयी।

Similar News