नहीं पसीजा दिल...: पालना गृह में फिर छोड़ा गया एक दिन का नवजात बच्चा, हालत क्रिटिकल, वेंटिलेटर पर रखा

By :  prem kumar
Update: 2024-11-26 08:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। वस्त्रनगरी में एक बार फिर मां की ममता के शर्मसार होने का मामला सामने आया है। मामला जिला अस्पताल की मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का है,जहां किसी महिला ने जन्म देने के बाद अपने कलेजे के टुकड़े को पालना गृह में छोड दिया। नवजात बच्चे की हालत क्रिटिकल है, जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालस के एनआईसीयू मे बीती रात कोई अज्ञात महिला एक नवजात बालक को पालना गृह में छोड़ गई थी। पालना में लगी घंटी बजने के साथ ही एनआईसीयू स्टॉफ पालना गृह पहुंचा और नवजात को लेकर एनआईसीयू में भर्ती किया। डॉक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि एक दिन के इस नवजात बच्चे की हालत क्रिटिकल होने से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। नवजात का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे का वजन 830 ग्राम है। बच्चा मिलने की सूचना उन्होंने बाल कल्याण समिति को दे दी है।

गौरतलब है की भीलवाड़ा में मां की ममता के शर्मसार होने का ये पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई बच्चे-बच्चियां इस पालनागृह में छोड़े जा चुके हैं।  

Similar News