फिर सस्ता हो गया सोना

Update: 2025-04-09 16:17 GMT
फिर सस्ता हो गया  सोना
  • whatsapp icon

सर्राफा बाजार में आज सोना फिर सस्ता हो गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. स्टॉकिस्ट और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के चलते सोना 1,050 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 90,200 रुपये के स्तर पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को इसकी कीमत 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पहले 90,800 रुपये था. हालांकि, चांदी की आज के ताजा भाव (Silver Price Today) की बात करें, तो इसकी कीमत 500 बढ़कर 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल

विदेशी बाजार में हाजिर सोना 61.98 डॉलर यानी 2.08% बढ़कर 3,044.14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. विश्लेषकों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका से निवेशकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प जैसे सोने की मांग में तेजी आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, “वैश्विक मंदी की आशंकाओं ने सोने को 3,030 डॉलर के स्तर तक पहुंचा दिया.”

Similar News