चांदी में जबरदस्त उछाल: खुलते ही तीन हजार रुपये की तेजी.जल्द हो सकती 2 लाख रुपये प्रति किलो केपार
बुधवार को कमोडिटी मार्केट में चांदी ने जोरदार छलांग लगाई है। मंगलवार को हुई भारी गिरावट के बाद आज बाजार खुलते ही चांदी के दामों में लगभग तीन हजार रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई। एक दिसंबर से लगातार उतार चढ़ाव झेल रही चांदी आज फिर से ऊपर की ओर रुख करती नजर आई।
सुबह बाजार खुला तो तेजी का झटका
एमसीएक्स पर सुबह करीब सवा दस बजे चांदी में तीन हजार तीन सौ इक्यासी रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस समय एक किलो चांदी का भाव एक लाख उनहत्तर हजार नौ सौ सड़सठ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
दिन में लो और हाई दोनों रिकॉर्ड बने
ट्रेडिंग के दौरान चांदी ने एक लाख उनहत्तर हजार तीन सौ चौवन रुपये प्रति किलो का लो स्तर छुआ जबकि एक लाख अस्सी हजार सात सौ अड़तालीस रुपये प्रति किलो का उच्च स्तर बनाया।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसी तरह तेजी जारी रही तो चांदी के दाम जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलो के निशान को पार कर सकते हैं।