शेयर बाजार में सुनामी से निवेशकों के डूबे 14 लाख करोड़ से अधिक

मुंबई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने और चीन की जवाबी कार्रवाई से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध गहराने और अमेरिका में मंदी की आशंका में घरेलू शेयर बाजार में आई सुनामी से आज निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कोविड-19 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी 2226.79 अंक अर्थात 2.95 प्रतिशत गिरावट लेकर करीब दस महीने के निचले स्तर 73,137.90 अंक पर आ गया। इससे बाजार पूंजीकरण 3,89,25,660.75 करोड़ रुपए पर आ गया

फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष चार अरबपतियों- मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सावित्री जिंदल और परिवार, तथा शिव नादर- की संयुक्त कुल संपत्ति में सोमवार को 10.3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई। इसका कारण यह रहा कि बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंजस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सबसे बड़ा झटका लगा। उनकी संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर घटकर 87.7 बिलियन डॉलर रह गई। दूसरे सबसे अमीर भारतीय और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में 3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई, जिससे उनकी कुल संपत्ति घटकर 57.3 बिलियन डॉलर रह गई।