
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान कर चुके हैं। उन्होंने नए टैरिफ व्यवस्था में को लागू भी किया था। हालांकि, बाद में इस फैसले पर 90 दिनों की रोक लगा दी। वर्तमान में केवल चीन पर नई टैरिफ व्यवस्था लागू है।
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को पारस्परिक टैरिफ से बाहर रखने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात इस फैसले की घोषणा की गई।
कई कंपनियों ने नए टैरिफ व्यवस्था को लेकर जताई थी चिंता
बताया गया कि ये फैसला एपल और सैमसंग जैसी बड़ी टेक कंपनियों की चिंताओं के बाद लिया गया है। कंपनियों ने अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे नए टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की थी। कंपनियों ने कहा था कि टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार में उनके प्रोडक्ट की कीमतों अचानक बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों के कई प्रोडक्ट चीन में बनते हैं।
अमेरिका की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस छूट में शामिल हैं। इसमें सेमीकंडक्टर, सोलर सेल और मेमोरी कार्ड भी शामिल है।