सोना पहुंचेगा 1 लाख 30 हजार रूपये , बदलते हालातों में बढ़ेगी कीमत

नई दिल्ली। भविष्य की बात कर तो s साल के अंत तक सोना गरीब लोगो की खरीद से बाहर हो जाएगा। हाल ही में 6500 रुपए उछल कर सोना रिकॉड कीमत पर पहुंचे गया इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि ट्रेड वॉर के चलते सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कीमतें 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं। इस हिसाब से सोना 1.30 लाख रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है।
अभी सोने का भाव 3,247 डॉलर प्रति औंस है। इस तरह कीमतों में लगभग 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिकी-चीन व्यापार युद्ध और मंदी की आशंकाओं को देखते हुए यह अनुमान लगाया है। 12 अप्रैल को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे।
साल के अंत तक बढ़ सकती हैं रिकॉर्ड कीमतें
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अगर हालात बहुत खराब होते हैं तो 2025 के अंत तक सोने की कीमतें 4,500 डालर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।