बेटे ने पिता को मारा, मां बोली- फांसी दो उसे

By :  prem kumar
Update: 2024-07-08 09:05 GMT

 झांसी में 22 साल की मन्नतों के बाद जन्मा बेटा कलयुगी निकला। उसने न सिर्फ अपने पिता की हत्या कर दी, बल्कि अपनी मां को भी गंदी नजरों से देखता है और उन्हें पीटता है। पिता की हत्या के बाद मां ने बेटे को फांसी की सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बेटा जेल से बाहर आया तो उन्हें भी मार डालेगा। 

शकुंतला का कहना है कि उनका बेटा नशे का आदी था और अक्सर उनके साथ मारपीट करता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आशीष उन पर बुरी नजर रखता था और गंदी हरकतें करता था। शकुंतला ने गुहार लगाई है कि उनके बेटे को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो वह उन्हें भी मार डालेगा। 

उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोपाल की मौत पिटाई से हुई चोटों के कारण हुई है। उनकी पसलियां टूटी हुई थीं और फेफड़े भी क्षतिग्रस्त थे।

 गोपाल की बेटी रजनी का कहना है कि घटना वाले दिन उसकी मां का हाथ टूट गया था, जिसके चलते वह उन्हें अपने साथ ले गई थीं। रजनी ने भी पिता की हत्या के लिए आशीष को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Similar News