बस झोपड़ी में घुसी, चार की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-07-09 11:15 GMT

हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव में सवारी से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर में घुस गई। बताया गया उस वक्त घर में लोग मौजूद थे। जो इस दुर्घटना का शिकार हुए है।फिलहाल चार लोगों की मौत की सूचना की पुष्टि हो रही है, वहीं 6 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के बाद सीओ सहित इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी से बस को हटाया गया साथ ही मलवा हटवाया गया और घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।घटना के बाद बस चालक भाग गया, बस में 30 सवारियां थीं। घटना की जानकारी पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी, सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।मृतकों की शिनाख्त नन्हकी पत्नी अलाउद्दीन, आयशा पत्नी उस्मान, सुफियान पुत्र शफी मोहम्मद, मोमिना पत्नी अली रजा के रूप में हुई है।

Similar News