गुजरात के अरवल्ली जिले से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। मोडासा शहर में सोमवार देर रात एक एंबुलेंस में आग लग गई, जिसमें नवजात और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मोडासा-धनसुरा रोड पर रात करीब 1 बजे हुआ। एंबुलेंस में बीमार नवजात को मोडासा अस्पताल से अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था।
इस हादसे में नवजात, उसके पिता जिग्नेश मोचा, अहमदाबाद के डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया और अरवल्ली निवासी नर्स भूरीबेन मानत की मौत हुई। वहीं, एंबुलेंस ड्राइवर और मृतक मोची के दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।