अधिक शराब पीने और खाना नहीं पकाने से नाराज पति ने ले ली पत्नी की जान

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 11:12 GMT

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में  महिला के अधिक शराब पीने और खाना नहीं पकाने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की डंडे से इस कदर पिटाई किया कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

  जानकारी के अनुसार जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा निवासी शिवा माझी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 जुलाई को उसकी चचेरी बहन शिवरात्रि के पति जेठूराम ने उसे फोन कर बताया कि 10 जुलाई की शाम 7 बजे शिवरात्रि को अधिक शराब पीने और खाना नही बनाने की वजह से डंडे से कमर में वार करके घायल कर दिया था। जिसकी बुधवार को गंभीर चोट लगने के कारण शिवरात्रि की मौत हो गई है।

साथ ही बताया जा रहा है कि जेठूराम मांझी व उसकी पत्नी शिवरात्रि मांझी दोनों शराब का सेवन करते थे, जिससे घटना दिनांक को भी दोनों एक साथ शराब का सेवन किए थे, इस दौरान शिवरात्रि को अधिक नशा हो जाने के कारण उसने खाना नहीं पकाई, जिससे नाराज होकर उसने बेदम पिटाई कर दिया। 

ऐसे में महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस नावापारा ठाकुरपोड़ी पहुंचकर मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपी पति जेठूराम मांझी के खिलाफ हत्या के अपराध में धारा 103 (1) बीएनएस दर्ज कर गिरफ़्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

Similar News