भूकंप के झटकों से हिल गया असम

By :  prem kumar
Update: 2024-08-19 14:42 GMT

भारत के पूर्वोत्तर राज्य के प्रवेश द्वार असम आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे आए भूकंप के कारण असम के नौगांव में इलाके में हडकंप मच गया। गनीमत यह रही कि भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक नहीं थी। इसके कारण कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं प्राप्त हुई। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया है कि सुबह 9 बजकर 36 मिनट और 15 सेकेंड पर बहुत तेज भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3 रही थी। इसकी गहराई करीब 30 किलोमीटर दर्ज गई। भूकंप का केंद्र 26.41 उत्तर अक्षांश और 92.97 पूर्व देशांतर रहा।

Similar News