पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के दो वैगन रतलाम में पटरी से उतरे, दिल्‍ली-मुंबई मार्ग पर रेल यातातात प्रभावित

Update: 2024-10-03 20:00 GMT
पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के दो वैगन रतलाम में  पटरी से उतरे, दिल्‍ली-मुंबई मार्ग पर रेल यातातात प्रभावित
  • whatsapp icon

रतलाम। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर रतलाम रेलवे स्टेशन के समीप घटला क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9:40 बजे मालगाड़ी ( ईंधन ले जाने वाली)के दो वैगन पटरी से उतर गए।

बेपटरी हुए दो वैगन में पेट्रोल होने की वजह से रेल प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मालगाड़ी के अन्य डब्बे को काटकर अलग किया और मांगरोल आईओसी टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया।

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों वैगन वापस पार्टी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया।

Similar News