जल्द सुलझेगा भारत-कनाडा विवाद', ब्रिटिश उच्चायुक्त कैमरून बोलीं- हम कानून के प्रति गंभीर

By :  vijay
Update: 2024-11-12 18:11 GMT

भारत-कनाडा विवाद को लेकर मंगलवार को भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हम संप्रभुता और कानून के प्रति काफी गंभीर हैं। हमारे मित्र और साझेदार भारत-कनाडा विवाद का जल्द हल निकाल लेंगे। जांच के बाद इस मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।

वहीं अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उच्चायुक्त ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें बधाई दी। यूके और यूएस लंबे रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों के बीच सुरक्षा, सैन्य, खुफिया सहयोग है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप हमारे सहयोग के बड़े समर्थक हैं। हम सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करते हैं।

ब्रिटेन के डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली समारोह को लेकर लिंडी कैमरून ने कहा कि मुझे ब्रिटेन का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है। हमारे प्रधानमंत्री 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर दीये जलाते हैं। हमारे पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री जब ऐसा करते थे तो मुझे बहुत गर्व होता था। इस साल हमारे प्रधानमंत्री ने दिवाली पर दीये जलाए तो भी मुझे गर्व हुआ। दिवाली समारोह जहां आध्यात्मिक, धार्मिक आयोजन हैं, लेकिन यह एक बड़ा पारिवारिक उत्सव भी है। मैं भारत में कई दिवाली पार्टियों में जा चुकी हूं। मुझे लगता है कि परिवार, बड़ी पार्टियां इसका एक हिस्सा हैं।

यह है भारत-कनाडा के बीच विवाद

भारत-कनाडा के बीच विवाद कनाडा में पिछले साल हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद शुरू हुआ। भारत पहले ही निज्जर को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। लेकिन कनाडा उसे अपना नागरिक मानता है और उसकी हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाता है। हालांकि, भारत इन आरोपों को कई बार खारिज कर चुका है। कनाडाई अधिकारियों ने कथित भारतीय एजेंटों पर उनकी धरती पर हत्या, फिरौती और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई में शामिल होने का आरोप लगाया है। यही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भी आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा है।

Similar News