राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे: खालिस्तानी आतंकी की धमकी के बाद सतर्कता बढ़ी, हर पल अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

By :  vijay
Update: 2024-11-15 17:44 GMT

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को सिख फॉर जस्टिस चीफ खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसे लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पन्नू ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर 16-17 नवंबर को कहा था कि राममंदिर में हिंसा होगी। हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।

शुक्रवार को राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बैठक भी की। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में पहले से ही सीआरपीएफ, एसएसएफ, पुलिस व पीएसी के जवान तैनात हैं। इसके लिए पूरा परिसर सीसीटीवी, वॉच टॉवर, बूम बैरियर, स्कैनर आदि सुरक्षा के आधुनिक संसाधनों से लैस है।

deपूरी तरह से अभेद्य रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर की निगरानी आधुनिक कैमरों से की जा रही है। सीआरपीएफ व एसएसएफ की टीम को विशेष रूप से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पूरी तरह से अभेद्य है।

Similar News