गुजरात में लगे भूकंप के तेज झटके
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-11-16 07:38 GMT
गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा में रहा। वहीं इसका केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी था। इसके अलावा भूकंप के झटके पाटन, बनासकांठा में भी महसूस किए गए हैं।
।
Pause
Unmute
Remaining Time -9:12
Close PlayerUnibots.com
भूकंप के कारण मेहसाणा के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों बाहर निकल आए। वहीं गुजरात के अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्यू वाडाज और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।