दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, भाजपा ने की घेरने की तैयारी; हंगामे के आसार

By :  vijay
Update: 2024-11-29 05:47 GMT
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, भाजपा ने की घेरने की तैयारी; हंगामे के आसार
  • whatsapp icon

विधानसभा सत्र की शुरुआत 29 नवंबर से होगी। इस सरकार के गठन का यह अंतिम विधानसभा सत्र होगा। क्योंकि फरवरी महीने में आम चुनाव होना है। इस सत्र में पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से एक दूसरे पर हमलावर रहेगी और पूरी तरह से राजनीतिक सत्र देखने को मिल सकता है।

सरकार जहां अपने दस साल की उपलब्धियों को सदन में गिनाएगी और केंद्र सरकार पर निशाना साधेगी वहीं विपक्ष ने भी इसे लेकर खास तैयारी की है। दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थितियों पर वह पूरी तरह हमलावर रहेगा। चुनाव के पहले सत्र हंगामेदार होने के आसार है। केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय व उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराएंगे। सदन में यह बताने की कोशिश करेंगे कि दिल्ली के विकास में केंद्र की भाजपा सरकार बाधक रही है।

Similar News