मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-22 13:40 GMT
नयी दिल्ली/ कुवैत सिटी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने रविवार को यहां कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर' से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुवैत के शाहज़ादा एवं प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा भी उपस्थित थे। श्री मोदी ने यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती, कुवैत में भारतीय समुदाय और भारत के 1.4 अरब लोगों को समर्पित किया।