अब अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड से धमाका
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-09 17:22 GMT
अमृतसर। जिले में 46 दिन बाद एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस बार आतंकियों के निशाने पर गुमटाला पुलिस चौकी थी। धमाका रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। धमाके से किसी को जानी नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि जिले में पुलिस थाने और चौकी को निशाना बनाने की यह पांचवीं घटना है।
पहले हुए चार धमाकों की गुत्थी को पुलिस सुलझा चुकी है। सबसे पहले आतंकियों ने 24 नवंबर को अजनाला थाने को आइईडी लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था। इसके बाद 26 नवंबर को गुरबख्श नगर में छह महीने से बंद पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका गया। इसी तरह चार दिसंबर को मजीठा थाने में जोरदार धमाका हुआ और फिर 17 दिसंबर को इस्लामबाद थाने को निशाना बनाया गया था।