पार्टी छोड़ना मां छोड़ने जैसा, ऐसे लोग किसी के नहीं होते', भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने क्यों कही ये

By :  vijay
Update: 2025-01-21 18:00 GMT

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी मां के समान होती है। पार्टी छोड़ना मां को छोड़ने के समान होता है। जो लोग अपनी पार्टी छोड़ते हैं, समझिए कि उन्होंने अपनी मां को छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग किसी के भी सगे नहीं होते। ऐसे लोगों का कोई सम्मान नहीं करता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें सबसे कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनाकर वह सम्मान दिया है जिसकी आज तक कोई बराबरी नहीं कर पाया।

 दरअसल, भाजपा नेता ने यह टिप्पणी लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के अवसर पर कही।अभय वर्मा के सामने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीबी त्यागी हैं जो पहले भाजपा में ही थे। लेकिन चुनाव के समय उन्होंने पाला बदल लिया और आम आदमी पार्टी ने उन्हें लक्ष्मी नगर से अपना प्रत्याशी बना दिया।

शाहनवाज हुसैन ने उक्त टिप्पणी करते हुए किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने बीबी त्यागी पर निशाना साधते हुए ही यह बात कही है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आए लोग भी इसे खूब चटखारे देकर शाहनवाज हुसैन की बातें कह-सुन रहे थे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा दिल्ली में बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी। नगर निगम चुनाव में भाजपा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने दिल्ली में शानदार तीसरी बार सभी सीटों पर जीत का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा यहां हैट्रिक लगाएगी, जबकि बिहार चुनाव जीतकर पार्टी कार्यकर्ता शानदार चौका लगाएंगे। 

Similar News