बापना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर 55 लाख का मुआवजा
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-21 17:41 GMT
इंदौर।वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र बापना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर जिला न्यायालय द्वारा दिया गया 55 लाख का मुआवजा। लगभग 20 लाख ब्याज के रूप में भी अतिरिक्त मिलेंगे। प्रकरण में श्रीमती बापना और दोनों बेटियों की तरफ से पैरवी संजय मेहरा और अक्षाश मेहरा ने की।