भस्म आरती में त्रिपुंड लगाकर सजे बाबा महाकाल, श्रृंगार के बाद रमाई गई भस्म

By :  vijay
Update: 2025-05-10 03:44 GMT
भस्म आरती में त्रिपुंड लगाकर सजे बाबा महाकाल, श्रृंगार के बाद रमाई गई भस्म
  • whatsapp icon

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर शनिवार की सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई। इस दौरान भक्तों ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय श्री महाकाल का उद्घोष किया।

 विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आज शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान भस्म आरती के लिए सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर व फलों के रस से बने पंचामृत से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और मोगरे की माला धारण करवाई गई। श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि बाबा महाकाल को मस्तक पर त्रिपुंड व तिलक से सजाया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी अर्पित किया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे।

बाबा के भक्त ने रजत छत्र भेंट किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में पधारी भक्त सुश्री आशालता होलकर द्वारा पुजारी आकाश पुजारी की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को 1 नग रजत का छत्र भेंट किया गया, जिसका वजन लगभग 660.800 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विधिवत रूप से प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया और रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार शाखा के मनीष पांचाल द्वारा दी गई।


Similar News