WhatsApp Web: आ रहा है नया फीचर, एक ही जगह से मीडिया को मैनेज करना होगा आसान

Update: 2025-05-28 11:40 GMT

WhatsApp जल्द ही अपने वेब वर्जन पर एक नया और बेहद ही काम का फीचर लाने की तैयारी में है। इस नए फीचर को “Chat Media Hub” कहा जा रहा है, जो यूजर्स को उनके व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़े सभी मीडिया, डॉक्युमेंट्स और लिंक को एक ही जगह पर देखने और मैनेज करने की सुविधा देगा। फिलहाल ऐसा मीडिया ब्राउजर फीचर केवल WhatsApp के एंड्रॉयड और iOS एप में मौजूद है, लेकिन अब इसे वेब क्लाइंट पर भी लाया जा रहा है।

 


 

 

यह एक सेंट्रलाइज्ड मीडिया ब्राउजर होगा, जो यूजर के सभी चैट्स (ग्रुप और पर्सनल) से इमेज, वीडियो, GIF, डॉक्युमेंट्स और लिंक को एक साथ दिखाएगा। इसमें तीन मुख्य टैब होंगे जिनमें Media: सभी फोटो, वीडियो और GIF, Documents: भेजे गए या प्राप्त सभी दस्तावेज और Links: सभी वेब लिंक शामिल होंगे।

 

अन्य प्रमुख फीचर्स

बैच ऑपरेशन्स: एक साथ कई मीडिया फाइल्स को चुनकर डाउनलोड, फॉरवर्ड या डिलीट किया जा सकता है।

सर्च बार और सॉर्टिंग: यूजर्स मीडिया को तारीख या साइज के आधार पर खोज और छांट सकेंगे।

कंटेक्स्ट व्यू: डॉक्युमेंट्स और लिंक के साथ भेजने वाले का नाम और भेजे जाने का समय भी दिखेगा।

क्या है इसका फायदा?

यह फीचर खासतौर पर बड़ी मीडिया फाइल्स को पहचानकर डिलीट करने में मदद करेगा जिससे कंप्यूटर पर स्पेस बचाया जा सकेगा। यदि यूजर यह भूल जाएं कि कोई फाइल या लिंक किस चैट में आया था, तो इस हब की मदद से वह आसानी से ढूंढा जा सकेगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर लॉक्ड चैट्स की मीडिया को शामिल करेगा या नहीं।

Similar News