कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, सांसदों का बयान भाजपा को रोकने की रणनीति पर होगी चर्चा

Update: 2025-12-27 06:11 GMT

नई दिल्ली  शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है। इस बैठक से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि देशहित के विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दे हैं जिन पर बात करनी है। यह सरकार मनरेगा को लेकर जो प्लान बना रही है, उससे लाखों मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। मुझे लगता है कि भाजपा सरकार ने अपने लिए यह बहुत खतरनाक लक्ष्य तय किया है, और हम इस लक्ष्य को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।'

रोजगार गारंटी योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन की बनेगी रणनीति

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार के खिलाफ कांग्रेस के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। साथ ही मनरेगा की जगह लाए गए नए कानून 'विकासशील भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी एक्ट के खिलाफ रणनीति भी तय की जाएगी। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि इस कानून के विरोध में देशभर में आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा

बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों- तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के प्रमुख भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। अगले साल असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में इन चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस सांसद ने असम सरकार को घेरा

गौरव गोगोई ने असम सीएम पर भी निशाना साधा और कहा, 'हिमंत बिस्वा सरमा के राज में, रोजाना भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्दाफाश हो रहा है। हर दिन, आप उनके कैबिनेट के किसी न किसी विधायक के बारे में गलत कारणों से खबरें देखते हैं। कभी गायों की तस्करी में शामिल, कभी जमीन खरीदने को लेकर किसी को धमकी देना, कभी अवैध रेत माफिया या कोयला माफिया से जुड़े होना, और तो और किसी की नागरिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। हिमंत बिस्वा सरमा सरकार में एक विधायक हैं जिनकी बांग्लादेशी होने की पहचान पर सवाल उठे हैं। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब वह खुद नहीं दे पाए हैं।'

Similar News